
धनबाद:19 मई को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की धनबाद नगर कमेटी द्वारा स्थित रणधीर बर्मा चौक पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया।धरना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सिलचर के भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा में बांग्ला पाठ्यपुस्तकों एवं बांग्ला भाषा को शामिल ना करने की निंदा की गई।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बने विश्वविद्यालय के नाम में हाल ही में किया गया परिवर्तन बंगाली राष्ट्र का अपमान है, जिसे बंगाली लोग स्वीकार नहीं कर सकते। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार मांगें नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में श्री बेगूं ठाकुर, धनबाद नगर के अध्यक्ष सुजीत रंजन, धनबाद नगर के सचिव पार्थ सारथी दत्ता, राज्य उपसभापति भवानी बंदोपाध्याय, गोविन्दों ठाकुर,अशोक कुमार दास, नारायण चंद्र पाल, श्यामल रॉय,समीर सरकार अशोक कुमार पाल, शिबू चक्रवर्ती,समीरन सरकार,बिकास, सुमन चक्रवर्ती, मुकुल कुमार,दीपक चौधरी,जामिनी पाल,अनिल चंद्र कुंभकार, मुकुल गोस्वामी,प्रणब कुमार देव, शांतनु चौधरी, उज्ज्वल बनर्जी, पी. भट्टाचार्य, शिबनाथ महतो, श्रेयसी बनर्जी, रंगनायिका मंडल उपस्थित थे।