
धनबाद SNMMCH के निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी सरकारी अस्पताल की व्यवस्था में सुधार तबतक मुमकिन नहीं है जबतक *खादी और खाकी* भी अपना इलाज निजी अस्पतालों के बजाय सरकारी अस्पताल में नहीं कराते —जमेशदपुर मेडिकल कॉलेज में घटी घटना की पुनरावृति न हो इसे लेकर झारखण्ड सरकार चौकस, snmmch के जर्जर भवन की मरम्मती के दिए गए हैं निर्देश, snmmch भवन हो चूका है पुराना,सरकार इसके डिमोलिस पर भी कर चुकी है निर्णयSnmmch में एक्सरे मशीन की मरम्मती एवं नई मशीन आने तक मरीजों का एक्सरे निजी जाँच केंद्र से कराने के दिए गए हैं निर्देश, सरकार वहन करेगी खर्च