
पिंटू कुमार सिंह ने पारसनाथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण यात्रियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जोन के महाप्रबंधक से मिलेंगेपारसनाथ:हाजीपुर जोन के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटु कुमार सिंह ने रविवार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सफाई कर्मियों की संख्या कम रहने के कारण स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था संतोष जनक देखने को नहीं मिला। प्लेटफॉर्म नंबर 3 तथा 4 पर प्रतीक्षालय नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गति शक्ति योजना के तहत निर्माण कार्य काफी धीमा है। कार्य की गुणवत्ता पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। ऑन डयूटी आरपीएफ को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे आरपीएफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग में शेड नहीं है। पिंटु कुमार सिंह ने उक्त समस्याओं को लेकर जोन के महाप्रबंधक से मिलेंगे और समस्याओं को समाधान कराने का प्रयास करेंगे।