
RANCHI (रांची): गोंदा थाना अंतर्गत झिरगा बस्ती के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार से 05 युवकों के पास से कुल 88.63 ग्राम ब्राउन शुगर/मादक पदार्थ, कार से 9600 रुपया नगद सहित कार को जप्त करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।