
डॉ एहतेशाम वकारिब, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा नये साईबर अपराध थाना भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, निर्माण की प्रगति तथा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण किए जाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।जामताड़ा जिले में साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त साईबर थाना की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से साइबर अपराधों पर अधिक प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।