
फुलचन्द साह उम्र 26 वर्ष पिता लालचन्द साह सा० कब्रस्तिान रोड केवटपाड़ा पुराना दुमका, थाना-नगर जिला दुमका द्वारा विमला देवी पति मनोज सिंह शिक्षक की हत्या धाराधार तलवार से वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया गया।काण्ड का सरांश है कि मृतक बिमला देवी पति मनोज सिंह के साथ रागनी कुमारी उर्फ रागनी झा पति अक्षय झा एवं फुलचन्द साह उर्फ छोटू के बीच रास्ते में पानी गिराने को लेकर पूर्व से विवाद चलता आ रहा है। घटना के दिन बिमला देवी के विरूद्ध रागनी झा एवं तथा छोटू साथ में मिलकर पानी गिराने को लेकर झगड़ा हो रहा था मनोज सिंह भी वहीं उपस्थित थे इसी बीच फुलचन्द साह उर्फ छोटू अपने घर से तलवार लाया और वादनी के सिर पर वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया।गिरफ्तारीः-1. फुलचन्द साह उर्फ छोटू पिता लालचन्द साह2. लालचन्द साह पिता स्व० झरी साह3. रागनी कुमारी पति अक्षय झासभी सा० कब्रस्तिान रोड केवटपाड़ा पुराना दुमका, थाना-नगर दुमकाबरामदगीः-1 इस काण्ड में घटनाकारित तलवार2. डी०भी०आर बॉक्स3. अभियुक्त फुलचन्द का पहना हुआ कपड़ा (ब्लू जिंस एवं टी सर्ट)4. F.S.L टीम रॉची के द्वारा इस काण्ड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दलः-1. पुलिस उपाधीक्षक मु० दुमका2. अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० सादन कुमार साहु3. पु०अ०नि० अमर कुमार महतो4. पु०अ०नि० रोहित साव5. पु०अ०नि० रविशंकर कुमार6. पु०अ०नि० नंदन सिंह