धनबाद थाना क्षेत्र के बिनोद नगर प्रोफेसर कॉलोनी में गैस सिलेंडर में आग लगने से घर के लोग तथा पास पड़ोस के भी लोग दहशत में आ गए।दमकल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है।जिससे बड़ा हादसा टल गया। बिनोद नगर प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वालेअजीत कुमार नामक किरायदार के घर यह घटना घटी।बताया गया कि गैस सिलेंडर खरीद घर लाने के बाद जैसे ही चूल्हा जलाने गए अचानक से सिलेंडर में आग लग गया। घर के लोग इधर उधर भागने लगे। मोहल्ले के लोग भी इकट्ठे हो गए। आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया पर असफल रहे।सुचना पाकर दमकल विभाग टीम मौक़े पर पहुंची एवं सिलेंडर में लगी आग कि बुझाया। दमकल विभाग की टीम के त्वरित कार्यवाही से एक बड़ा हादसा टल गया