
दुमका नगर थाना अंतर्गत दो नाबालिक बालिका जिन दोनो का उम्र- 11 वर्ष है को स्कुल के छुट्टी के उपरांत बहला फुसला कर शादी का झाँसा देकर 02 अभियुक्त जो दोनो बेतिया (बिहार) के रहने वाले हैं के द्वारा अपने साथ लेकर बिहार भगा ले गये जिस संदर्भ में दुमका नगर थाना में काण्ड दर्ज कर पुलिस अधीक्षक महोदय, दुमका द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत दोनो छात्रा की बरामदगी/ काण्ड के उदभेदन हेतु श्री विजय कुमार महतो SDPO दुमका सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया ।निम्न पदाधिकारी को इस काण्ड के उदभेदन में बिहार भेजा गया । (1) पु0अ0नि0 दिपक सोरेंग, नगर थाना दुमका । (2) पु0अ0नि0 रोहीत साव नगर थाना दुमका । (3) पु0अ0नि0 राजिव रंजन- 1 नगर थाना दुमका । (4) म0आ0- 124/ रानी कुमारी उपरोक्त सबों को काण्ड का उदभेदन एवं छापामारी में बिहार भेजा गया जिसमें काण्ड दर्ज होने के 48 घंटा के अंदर इस काण्ड में अपहृत दोनो छात्रा को बरामद कर एवं एक अभियुक्त को बेतिया प0 चम्पारण (बिहार) से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था एवं बचे हुए एक अन्य अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु छापामारी कि जा रही थी। *शेष बचे हुए अभियुक्त को आज दिनाँक 12.5.2025 को SIT Team द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।*