
धनबाद:बैंक मोड़ पुराना बाजार रोड पानी टंकी के समीप स्थित शिवम कंपलेक्स के फर्स्ट फ्लोर में सोमवार को ग्लेशियर हेयर एंड स्किन सॉल्यूशंस का उद्घाटन पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने प्रतिष्ठान को हेयर एंड स्क्रीन के संदर्भ में धनबादवासिओं को सुंदर बनाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धनबादवासी पहले हेयर और स्कीन की ट्रीटमेंट के लिए बाहर मेट्रो शहरों की ओर रुख करते थे, अब धनबाद में ही पटना के अनुभवी कोस्मोलॉजीस्ट डॉक्टर और उनकी टीम के द्वारा ट्रीटमेंट और महत्वपूर्ण परामर्श से हेयर एंड स्किन सॉल्यूशन का समाधान हो जाएगा। प्रतिष्ठान के ओनर विवेकानंद ठाकुर और कोस्मोलॉजीस्ट डॉक्टर रवि राज ने बताया कि प्रतिष्ठान में हेयर ट्रांसप्लांट,हेयर फॉल ट्रीटमेंट, हेयर टीआरपी ट्रीटमेंट,हेयर विग्स,हिजामा, ड्राई कटिंग थेरेपी, फायर कपिंग थेरेपी ,लेजर ट्रीटमेंट, हेयर फॉल समेत हेयर और स्क्रीन के अन्य ट्रीटमेंट पटना के डॉक्टर रवि राज और उनकी अनुभवी टेक्नीशियन द्वारा किया जायेगा। बताया कि पटना के डॉक्टर रविराज हफ्ते में चार दिन हुए यहां उपलब्ध रहेंगे प्रतिष्ठान में अनुभवी कायरोप्रेटिक थैरेपिस्ट लक्ष्मण ठाकुर स्पोट्र्स इंजरी में अपना अचूक इलाज कर सेवा देंगे। लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि बहुत ही परफेक्ट सर्विस के साथ मेट्रो शहरों की तुलना में बहुत ही किफायत फीस रखा गया है। उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता भृगुनाथ भगत, विजय विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश पासवान समेत अन्य अतिथि एवं कस्टमर्स उपस्थित थे।