
चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं माननीय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो एवं पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी के पुत्र एवं पुत्र वधु के प्रिति भोज कार्यक्रम में शामिल होने चंद्रपुरा के अलारगो पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं माननीय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो एवं पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी के सुपुत्र श्री अखिलेश महतो के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुएं, नवदंपति को आशीर्वाद दिया।