
दिनांक 05.05.2025 को कक्षा 6 की दो नाबालिग छात्राएं स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गई थीं। इस संबंध में नगर थाना, दुमका में प्राथमिकी संख्या 82/2025, दिनांक 05.05.2025, धारा 137(2)/96 भारतीय न्याय संहिता, के तहत दर्ज की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा SDPO सदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम को दोनों छात्राओं की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।SIT की तत्पर कार्रवाई से महज 48 घंटों के भीतर दोनों नाबालिग छात्राएं सुरक्षित बरामद कर ली गईं, और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी का विवरण: . नाम: बाबू साहेब उर्फ साहेब कुमार • उम्र: 19 वर्ष • पता: पे0 लालबाबू सिंह, सा- लोकरिया, बलूआ टोला, थाना-बैरिया, जिला पश्चिम चंपारण, बेतिया (बिहार) |छापेमारी दल के सदस्य:1. विजय कुमार महतो , SDPO (सदर )2. पुoअoनिo दीपक सोरेन (अनुसंधानकर्ता), नगर थाना दुमका3. पुoअoनिo रोहित साव4. पुoअoनिo राजीव रंजन-15. मoआर-124 रानी कुमारी बरामदगी: • गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।