
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।केंद्राधीक्षक को *कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश* दिया।परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्रों में ससमय पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हो गया था। अपराह्न 1.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति है। उपायुक्त ने एन.टी.ए. के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन* का निर्देश सभी संबंधितों को दिया।केंद्रों में क्रमवार परीक्षार्थी निबंधन के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस बना परीक्षा कक्ष में जा रहे हैं।