
धनबाद : CIB RPF ने चलती ट्रेन में झपट्टामार चोर को गिरफ्तार किया है RPF CIB अरविन्द राम ने जानकारी देते हुए बताया की शाम 5 बजे एक मुखबीर खास से एक विडीयो के माध्यम से सुचना मिला कि एक लड़का धनबाद जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में रेल किनारे चलती ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल झपटने के फिराक में घूम रहा है। सुचना पाकर मैं निरीक्षक प्रभारी अरबिंद कुमार राम साथ में सहायक उप निरीक्षक शशिकांत तिवारी साथ सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार,प्र.आ. तनवीर खान, आरक्षी विकाश कुमार एवं आरक्षी अमित कुमार वर्मा सभी रेसुब अपराध आसूचना शाखा धनबाद, धनबाद स्टेशन के पश्चमी यार्ड में पहुचे तथा छुपाव हासिल कर अम्बुश व् निगरानी करने लगे। इसी दौरान समय करीब 8 बजे शाम को एक लड़का धनबाद स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में आकर इधर उधर घुमते हुये दिखाई दिया। यह वही लड़का था जो वीडियो में चलती ट्रेन से यात्री को मोबाइल झपटने का प्रयास कर रहा था। संदेह पुख्ता होने पर हम सभी जवान उक्त लड़के को घेरकर धनबाद स्टेशन के पश्चिमी यार्ड बिजली पोल संख्या 271/21 अप लाइन से सटे दक्षिण में पकड़ लिया गया। पकडाये व्यक्ति का नाम मो फरीद खान, उम्र- 22 वर्ष, पिता-मो मुज्जू खान, सा. न्यू इस्लामपुर पांडरपाला, थाना – भूली , जिला- धनबाद (झारखण्ड) है। उक्त पकडाये व्यक्ति को प्राप्त विडियो दिखाकर पूछ- ताछ किया गया तो उसने स्वीकार किया कि विडियो में मैं हीं हूँ। वह आज दिन में चलती ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल छिनने के फिराक में आया हुआ था, लेकिन आज हाथ नहीं लगा तो चला गया था। फिर से किसी ट्रेन में यात्री का मोबाइल झपटमारी करने के फिराक में आया हुआ था की CIB RPF के हत्थे चढ़ गया। जामा तलाशी लेने पर दिनांक -01/05/25 को जम्मूतवी एक्सप्रेस से झपटमारी किया गया एक कथई रंग का विवो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसका स्क्रीन में स्क्रेच लगा हुआ रिसेट हालत में बिना सिम का मिला साथ ही 8 हजार रुपया बरामद हुआ।आगे पूछ-ताछ में ज्ञात हुआ कि यह पहले दो बार बाइक चोरी के मामले में भूली थाना धनबाद से जेल गया था और अभी लगभग 20 दिन पहले हीं जेल से निकला था | तत्पश्चात बरामद मोबाइल एवं पैसा को मौके पर विधिवत जप्त किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार गया ।मौके कि अन्य विधिक कारवाई कर जप्त सामान के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को जीआरपी धनबाद को सुपुर्द किया गया है जहां मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है ।